श्रीगंगानगर। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के परियोजना निदेशक (शिशु स्वास्थ्य) डॉ. रोमेल सिंह ने जिले का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें। डॉ. सिंह को जिले का प्रभारी बनाया गया है, जो अब नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीपीएम विपुल गोयल व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई शामिल रहे।
डॉ. सिंह ने गंगूवाला पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए कि वे सभी रिकॉर्ड आदि का सही संधारण करवाएं और खुद भी नियमित मोनिटरिंग करें। इसके बाद उन्होंने सुजलावलपुर हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। यहां एएनएम व अन्य कार्मिकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया और उन्हें निर्देश दिए कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए एवं नियमित टीकाकरण व निर्धारित जांचे होनी चाहिए। यहां आशा सहयोगीनी से सवाल-जवाब में आशा ने सही-सही जवाब देकर उन्हें बेहद प्रभावित किया, जिस पर उन्होंने आशा को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए एवं उसे जिलास्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने हिंदुमलकोट आदर्श पीएचसी का निरीक्षण किया और यहां लगाए जा रहे परिवार कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता देखी। यहां से वे जिला अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जांच योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण, निर्माण कार्य, अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान पीएमओ डॉ. पवन सैनी, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. प्रेम बजाज, आरसीएचओ डॉ. अजय सिंगला, डॉ. दीपक मोंगा, डीपीएम विपुल गोयल, डीपीएम नकुल शेखावत, डीएनओ डॉ. कमल गुप्ता, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई आदि मौजूद रहे।